बिहार पंचायत चुनाव की हर स्तर पर तैयारियां हो रही है. उम्मीदवार भी इसके लिए हर जद्दोजहद कर रहे हैं. गया जिले के एक युवक ने सिर्फ इस कारण से बिना लगन शादी कर ली, क्योंकि उसका जाति प्रमाण पत्र किसी कारण से नहीं बन पाया था | अब वह जिस लड़की से शादी किया है उसके पास जाती प्रमाण पत्र है और वो आसानी से चुनाव लड़ सकती है |

दरअसल, खिजरसराय प्रखंड के होरमा पंचायत के बिंदौल गांव में आदित्य कुमार उर्फ राहुल कुमार काफी दिनों से पंचायत चुनाव में किस्मत आजमाने का सपना संजोए हुए था. लेकिन मुखिया बनने के सपने पर उसे पानी फिरता हुआ दिख रहा था लेकिन उसका वो वर्षो का सपना टूट जाता इसीलिए उन्होंने आनन् – फानन में अपनी शादी कर ली |

दरअसल बात यह है की उसको नामांकन करबाने के लिए जाती प्रमाण पत्र की जरूरत प्रति थी लेकिन कुछ गरबरी के कारण उसका जाती प्रमाण पत्र नहीं बन सका इसीलिए उसने शादी ही कर लिया अब उसका शादी जिस लड़की के साथ हुआ है उसके पास सरे दस्तावेज है और वो आराम से नामांकन करबा सकती है और चुनाव में एंट्री मार सकती है |

बता दें कि राहुल चुनाव लड़ने की तैयारी को लेकर काफी दिनों से गांव-गांव, टोला-टोला घूम रहा था. लेकिन अचानक अपने जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पाने की खबर सुनकर वह परेशान हो गया. राहुल को हर हाल में चुनाव लड़ना ही था.

इसके बाद उसे बस एक ही उपाय सूझा वो थी शादी. ऐसे में राहुल ने बिना लगन और बैंड-बाजा के ही सूर्य मंदिर में शादी कर ली. राहुल की पत्नी सरिता कुमारी खिजरसराय प्रखंड के नौडिहा गांव की रहने वाली है. सूर्य मंदिर में हुई इस शादी में वर-वधु दोनों पक्ष के लोग मौजूद थे. इस चुनावी शादी की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है.

राहुल की दुल्हन के पास जाति प्रमाण पत्र है. इसलिए वह चुनाव लड़ सकेगी. राहुल आज ही अपनी नई-नवेली पत्नी का मुखिया पद के लिए नामांकन कराएगा. दरअसल गया जिले में पंचायत चुनाव के पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. नामांकन पर्चा भरने की आज आखिरी तारीख है. इसी कारण से जल्दबाजी में राहुल ने शादी रचा ली जिसकी इलाके में चर्चा हो रही है |

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.