दानापुर से पाटलिपुत्र होते हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी के रास्ते रक्सौल के बीच डेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन होगा। रेलवे की ओर से 03215/03216 रक्सौल-दानापुर-रक्सौल डेमू पैसेंजर की शुरुआत शनिवार से हुई। दानापुर स्टेशन से यह ट्रेन अपने संशोधित समय दोपहर सवा तीन बजे खुली। पाटलिपुत्र जंक्शन से यह ट्रेन तीन बजकर 40 मिनट पर खुली।
वहीं, इस ट्रेन के बारे में पूर्व मध्य रेल के मुख्य यात्री परिचालन प्रबंधक ने सूचना जारी कर दी है। इस ट्रेन के खुलने से दानापुर से उतर बिहार के साथ संपर्क जुड़ जाएगा। यह ट्रेन दानापुर से खुलने के बाद पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, न्यू रून्नीसैदपुर हाल्ट, गाढ़ा, डुमरा, सीतामढ़ी, रीगा, ढेंग, बैरगनिया, कुंडवा चैनपुर, घोड़ासहन, छौड़ादानो, आदापुर होते हुए रक्सौल पहुंचेगी।
पूर्व मध्य रेल की ओर से जारी सूचना के अनुसार इस ट्रेन के परिचालन से शनिवार से ही 05549 स्पेशल एक्सप्रेस का पाटलिपुत्र स्टेशन पर संशोधित समय 12:30/12:35 की जगह 12:15/12:20 पर खुलेगी, जबकि गाड़ी संख्या 05266 मेमू स्पेशल का पाटलिपुत्र से खुलने का समय 11:40 की जगह 11:35 बजे जबकि दीघा ब्रिज हाल्ट पर 11:45 के बदले 11:41 बजे होगा। पहलेजा घाट पर भी इसका समय 12 बजे की जगह 11:54 पर हो गया है।