बिहार (Bihar) में मानसून (Monsoon) एक्टिव है और इसके प्रभाव से बिहार (Bihar) के ज्यादातर जिलों में बारिश की संभावना है. लगातर हो रही बारिश के चलते राजधानी पटना (Patna) में एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. पटना में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं, गंगा नदी में भी जलस्तर लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती प्रवाह के कारण बिहार (Bihar) में शनिवार व रविवार को लगभग 23 जिलों में भारी बारिश होने का संभावना है. हालांकि अगले 24 से 48 घंटों के दौरान अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम और भारी बारिश के आसार हैं. कुछ जिलों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही वज्रपात की भी आशंका जताई गई है.
दरअसल, मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पश्चिम चंपारण, सिवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, मुजफ्फरपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, कटिहार, पूर्णिया आदि स्थानों पर मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली चमकने, वज्रपात व भारी बारिश का अनमान है. इसके साथ ही भोजपुर, अरवल, औरंगाबाद, गया, समस्तीपुर आदि जगहों पर मेघ गर्जन, वज्रपात व हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है.