इंग्लैंड के ग्रेटर मैनचेस्टर के ऑस्टन में एक भारतीय रेस्टोरेंट है. रेस्टोरेंट का नाम Lily’s Vegetarian है. यहां की ग्रैंड थाली काफी चर्चित है. इस थाली के साथ ही रेस्टोरेंट ने एक चैलेंज भी दे रखा है.
ये एक बड़ी सी थाली होती है. इसमें 50 तरह के डिश होते हैं. इसका वजन करीब 7 किग्रा होता है. इस थाली को 1 घंटे के समय में खत्म करना होता है.
फेसबुक पर शेयर एक फोटो में दिख रहा है कि इस थाली में 8 वैरायटी की रोटी है. 3 तरह का चावल. 16 तरह की करी और सब्जी. 3 डिप्स. 6 डेजर्ट. 2 लस्सी. 2 सेवरी स्नेक्स. इस थाली की कीमत 3611 रुपये है.
https://www.facebook.com/sharer/sharer.php?u=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2Flilysvegi%2Fposts%2F4417885131607121&display=popup&ref=plugin&src=post