सोशल मीडिया पर देवर-भाभी के वीडियो खूब पसंद किए जाते हैं. कुछ देवर-भाभी की बॉन्डिंग बहुत अच्छी होती है और उनमें कम समय में ही गहरी दोस्ती हो जाती है. आज-कल इंस्टाग्राम पर देवर-भाभी के डांस वीडियो खूब ट्रेंड कर रहे हैं. इनमें दोनों के बीच की अंडरस्टैंडिंग, रिस्पेक्ट और लव देखने लायक होता है.
भाभी ने देवर को सिखाया डांस
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर वंदना नाम की फिटनेस ट्रेनर का अकाउंट है. वंदना अपने अकाउंट पर डांस और फिटनेस के वीडियो शेयर करती रहती हैं. शादी के बाद उन्होंने अपने देवर को भी डांस करना सिखा दिया था. इसके लिए उन्होंने अपने देवर को पूरी ट्रेनिंग दी थी. उनके अच्छी तरह से डांस सीख लेने के बाद वंदना ने देवर-भाभी का डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था.
देवर ने एंजॉय किए डांस मूव्स
इस डांस वीडियो में देवर जी अपनी भाभी के सिखाए हुए स्टेप्स को फॉलो कर डांस कर रहे हैं. उनका मुस्कुराता हुआ चेहरा इस बात का सबूत है कि उन्हें इस तरह से डांस सीखना बहुत पसंद आ रहा है. वे अपने नए स्किल को खूब एंजॉय कर रहे हैं. वंदना ने कैप्शन में भी इस बात का जिक्र किया है कि उनके देवर जी को म्यूजिक और डांस मूव्स बहुत अच्छे लगे हैं.