मुंगेर मिर्जाचौकी फोर लेन रोड को बनाने का निर्णय कुछ समय पहले लिया गया था जिसमें कब्रिस्तान को दूसरी जगह ले जाने का फैसला लिया था, परंतु वर्तमान समय में विवाद के कारण इस फैसले में बदलाव कर दिया गया है। पुराने संरेखण को बदलकर तीन मौजों में जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया एक बार फिर से प्रारंभ कर दी गई है। बता दें अभी मुंगेर मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क के लिए तकरीबन 92 मौजों में जमीन अधिग्रहण कार्य कराया जाएगा ।
मुंगेर मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क की बदलेगी दिशा।
असल में कुछ समय पूर्व फोरलेन बनाने के लिए कवायद प्रारंभ हुई तो नक्शे के बीच गांव के कब्रिस्तान आ रहे थे। तब यह निर्णय लिया गया था कब्रिस्तान को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाएगा और फोरलेन कार्य यहीं पर होगा परंतु गांव वालों ने विवाद कर इसका विरोध किया जिसके कारण फोरलेन को घुमा कर बनाने का निर्णय लिया गया।
फोरलेन बनाने के लिए 92 मौजो में होगा अधिग्रहण कार्य।
आपको बता दें इस नए निर्णय से वर्तमान समय में 92 मौजों में जमीन अधिग्रहण कार्य होना है, जिसमें से 89 मौजों में 3G का प्रकाशन हो चुका है। और पचासी मौजों में से 30 मौजों को अवार्ड के लिए भी घोषित किया गया है 30 मौजों के 147 रैयतो के मध्य लगभग साढे़ 5 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जा चुका है। और अभी तीन मौजों में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।
मुंगेर मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क के निर्माण को लेकर अभी अंचलों, सुल्तानगंज, नाथनगर, गोराडीह, कहलगांव तथा पीरपैंती प्रखंड क्षेत्र में जमीन अधिग्रहण का काम चल रहा है।जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पैकेज 3 में आने वाले सभी मौजों को अवार्ड 1 सप्ताह के अंतर्गत घोषित कर दिया है और इससे संबंधित रैयतों को नोटिस देने का निर्देश दे दिया है। भागलपुर तथा कहलगांव के भूमि सुधार डिप्टी कलेक्टर को मॉनिटरिंग करने के लिए कहा गया जिसमें से 24 किमी सड़क निर्माण 4000 करोड़ रुपए का व्यय होगा। भू अर्जन का भी मानना है 186927 करोड़ रुपए का व्यय होगा।