बिहारवासियो के लिए भारतीय रेल्वे की ओर से राहत भरी खबर जारी की गई है। रेलवे लगातार अपने ट्रेनो के परिचालन को बढ़ा रहा है। एक अगस्त से कई पैसेंजर ट्रेनो का परिचालन बिहार के अलग अलग रेलखंडो पर शुरू किया जा चुका है। मिली तजा जानकारी के अनुसार रेलवे द्वारा एक डेमू पैसेंजर ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है।
डेमू पैसेंजर ट्रेन की ख़ासियत यह है की इस प्रकार की ट्रेने को स्टेशन पर रुकने और खुलने के तुरंत बाद रफ़्तार पकड़ने मे ज़्यादा समय नही लगता है। इससे यात्रा के दौरान लगे हुए समय मे कमी तो आएगी ही यात्रीयो को मानसिक तनाव नही होगा। क्योंकि कुछ यात्री ट्रेनो के अधिक समय खड़ी रहने से परेशान हो जाते हैं। तो फिर चलिय आपको बताते है इस डेमू ट्रेन का पुरा रूट की जानकारी।
आपके जानकारी के लिए आपको बता दे की यह डेमू पैसेंजर ट्रेन आने वाले 6 अगस्त से प्रतिदिन बिहार के भागलपुर जिले से संचालित की जाएगी। यह ट्रेन भागलपुर से सुबह 10:45 बजे खुलकर कोईली खुटाहा, हाट पुरैनी, टिकानी, बेला, धौनी, फुनसिया, बाराहाट, मंदार विद्यापीठ हॉल्ट, मंदारहिल, डांरे, कुमराडोल, हसडीहा, गंगवारा हॉल्ट, पोड़ैयाहाट स्टेशन होते हुए गोड्डा दोपहर 02:40 बजे पहुँचेगी।
गोड्डा से भी यह ट्रेन प्रतिदिन 7 अगस्त से सुबह 06:05 बजे खुलकर ऊपर लिखे रूट पर चलते हुए 09:05 बजे भागलपुर स्टेशन को पहुँचेगी। फ़िलहाल गोड्डा से भागलपुर आने जाने वाले यात्रीयो के लिए एक मात्र ट्रेन हमसफ़र एक्सप्रेस है जो साप्ताहिक है और भागलपुर तक सफ़र करने के लिए इस ट्रेन मे अधिक किराया खर्च करना पड़ता है। अब इस डेमू ट्रेन के शुरू हो जाने से यात्रीयो को बड़ी राहत तो मिलेगी ही साथ साथ पैकेट पर बोझ भी घटेगा। आपको बता दे की भागलपुर से गोड्डा की दूरी रेल माध्यम से 105 KM है।