पेट्रोल और डीजल की उंची होती कीमतों के चलते ज्यादातर लोग दूसरे ईंधन विकल्पों की तरफ मुखर हो रहे हैं। फ़्यूल प्राइस के खिलाफ कुछ बचते करने की इस जद्दोजहद में CNG गाड़ियां सबसे बेहतर विकल्प के तौर पर उभर रही हैं। हालांकि इलेक्ट्रिक वाहन भी एक बेहतर विकल्प के तौर पर मौजूद हैं लेकिन अभी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और उंचे कीमत के कारण ये गाड़ियां आम लोगों की पहुंच से दूर हैं। जहां तक सीएनजी कारों की बात है तो मारुति सुजुकी इस मामले में नंबर एक की पोजिशन पर है।

मारुति सुजुकी का सीएनजी व्हीकल पोर्टफोलियो सबसे ज्यादा मजबूत है और इस सेग्मेंट में तकरीबन 6 मॉडल शामिल हैं। हैचबैक सेग्मेंट में मारुति वैगनआर सीएनजी देश की बेस्ट सेलिंग कार है, लेकिन 7-सीटर सीएनजी के तौर पर मारुति सुजुकी अर्टिगा शानदार प्रदर्शन कर रही है। कम कीमत, बेहतर माइलेज और शानदार सीटिंग कैपिसिटी के चलते लोग इस कार को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। 


Maruti Ertiga के सीएनजी वेरिएंट के बिक्री के आंकड़ों पर गौर करें तो इस साल की पहली तिमाही में कंपनी ने इस कार के कुल 7,453 यूनिट्स की बिक्री की है। जो कि पिछले साल के पहली तिमाही के महज 803 यूनिट्स के मुकाबले बहुत ज्यादा है। जाहिर है कि पिछले साल से देश में आई कोरोना महामारी ने कारोबार को बुरी तरह प्रभावित किया था। इसके अलावा पिछले साल फ्यृल की कीमतें भी इतनी उंची नहीं थी। 

हाई डिमांड और लंबी वेटिंग: 


बहरहाल, भारी डिमांड के चलते इस कार का वेटिंग पीरियड लगातार बढ़ता जा रहा है। कुछ शहरों में मारुति अर्टिगा सीएनजी वेरिएंट के लिए आपको 6 महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है। हमें इस बात की जानकारी मिली तो हमने लखनऊ, नोएडा और गोरखपुर जैसे शहरों के कुछ डीलरशिप से बात की। जहां पर इस कार के लिए तकरीबन 20 से 25 सप्ताह तक का वेटिंग पीरियड बताया गया। जाहिर है कि इस कार के शानदार प्रदर्शन और उपयोगिता के चलते लोग महीनों तक इस कार के इंतजार के लिए भी तैयार हैं। 
कैसी है Maruti Ertiga CNG: 


मारुति सुजुकी की मशहूर एमपीवी कार अर्टिगा भी सीएनजी किट के साथ आती है। इस कार में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। इसका सीएनजी वेरिएंट 92PS की पावर और 122Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये सीएनजी वेरिएंट केवल एक VXI मॉडल में ही आता है। इस कार में 7 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम, LED टेल लैंप, फॉग लैंप, प्रोजेक्टर हेडलैंप, वेंटिलेटेड फ्रंट कप होल्डर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), पिछली सीट के लिए AC वेंट्स और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस कार में 60 लीटर की धारिता का सीएनजी फ्यूल टैंक दिया गया है। 

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.