बस यात्रियों के लिए खुशखबरी – परिवहन विभाग द्वारा जल्द ही बस बिहार से उड़ीसा के मध्य चलना प्रारंभ हो जाएगी राज्य वाहन प्राधिकिरण ने इन मार्गों पर चलने वाले बसों से संबंधित तैयार मालिकों से आवेदन मांगे हैं जो अगस्त की 10 तारीख तक ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। यही नहीं बल्कि अगस्त की 16 तारीख तक आवेदन की हार्ड कॉपी को परिवहन विभाग के कार्यालय भेजा जाएगा। इससे पहले भी पश्चिम बंगाल तथा छत्तीसगढ़ के कई शहरों के लिए आवेदन मंगाए गए थे। जिसमें राजगीर गया छपरा पूर्णिया, मुजफ्फरपुर शहरों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ तथा पश्चिम बंगाल को भी लिस्ट में सम्मिलित किया गया है।
वर्तमान समय में बिहार से उड़ीसा के मध्य बस यात्रा करने की सहुलियत देने के लिए परिवहन विभाग कार्य में लगा हुआ है परिवहन विभाग ने बिहार तथा उड़ीसा के मध्य तकरीबन 11 रूट को निर्धारित किया है। परमिट के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। अब बिहार से भिन्न भिन्न शहरों से झारखंड तथा उत्तर प्रदेश के लिए नए मार्ग से बस सेवा प्रारंभ किए जाने की तैयारी चल रही है।
200 से अधिक मार्ग तय –
झारखंण्ड तथा यूपी से नये 200 रुटो को तय किया गया है जिसमें विभाग द्वारा उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर के साथ-साथ राउरकेला, बालासोर तथा कई शहर के यात्री बिहार से बस सेवा द्वारा सफर तैय कर सकेंगे ,विभिन्न शहरों से झारखंड के 200 नए मार्ग पर भी बस सेवा दी जाएगी। जिससे उत्तर प्रदेश के कई जिलों की यात्रा करने में सहूलियत मिलेगी
बिहार से उड़ीसा के मध्य बस –
पटना से रायरंगपुर वाया हजारीबाग रांची, पटना से भुवनेश्वर वाया रांची हजारीबाग, पटना से बालासोर वाया रांची जामसोला, पटना से राउरकेला वाया बीरमित्रपुर, गया से सुंदरगढ़ वाया रांची टाटा कुर्दा, सासाराम से राउरकेला वाया डाल्टेनगंज गुमला, दरभंगा से रायपुर नवादा रांची टाटा, बिहार शरीफ से बारीपदा वाया रांची टिनिंग, राजगीर से राजगंगपुर वाया डोभी सिमडेगा, भागलपुर से राउरकेला वाया दुमका जामतारड़ा पुर।