अगर आपको अचानक से पता चले कि आपके घर के आस-पास कहीं सोना (Gold) पड़ा है तो आप क्या करोगे? आप कहेंगे कि इसमें करना क्या है, सब काम-धाम छोड़कर बैग्स लेकर उसी जगह भाग जाएंगे. बस कुछ ऐसा ही थाइलैंड (Thailand) के एक इलाके में रोजाना होता है. वहां लोग रोजाना सुबह बैग लेकर नदी से सोना निकालने चले जाते हैं और फिर उसे बेचकर अपना गुजारा करते हैं.

गोल्ड माउंटेन से मिलता है सोना

Gold Mountain gets gold
Deutsche Welle की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये नदी मलेशिया (Malaysia) से जुड़े इलाके में बहती है, जिसे गोल्ड माउंटेन (Gold Mountain) कहा जाता है. यहां लंबे वक्त से सोने का खनन (Gold Mining) किया जा रहा है. 

कीचड़ से सोना निकाल रहे लोग

people extracting gold from mud

सोने से होता है दिनभर का गुजारा

make a living by selling gold
यहां इतना सोना नहीं निकलता है कि लोगों को आराम से मिल जाए और उसके बाद उन्हें कोई दूसरा काम करने की जरूरत ही न पड़े. काफी मेहनत करने के बाद यहां से कुछ ग्राम सोना मिल जाता है. रिपोर्ट के अनुसार, 15 मिनट तक काम करने के बाद इतना सोना मिल जाता है कि उससे एक दिन का गुजारा किया जा सकता है.

15 मिनट में मिलेगा 244 रुपये का सोना

Gold worth Rs 244 will be available in 15 minutes
रिपोर्ट में एक महिला की कहानी बताई गई है, जिसके अनुसार उन्होंने 15 मिनट की मेहनत से करीब 244 रुपये का सोना निकाल लिया था और वो महिला इस काम से काफी खुश भी है.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.