apanabihar 11 10

बिहार से उड़ीसा के बीच अब बस यात्रा की भी शुरुआत होने जा रही है. परिवहन विभाग ने बिहार और ओडिशा के बीच 11 रूट तय कर दिये हैं. इसके परमिट के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. वहीं अब बिहार के अलग-अलग शहरों से झारखंड व उत्तर प्रदेश के लिए भी नयी रुटों पर बस सेवा शुरू किये जाने की तैयारी में विभाग जुट गया है.

झारखंड और यूपी के 200 से अधिक नये रूट तय
दैनिक जागरण के अनुसार, बिहार से ओडिशा के बीच बस से सफर की तैयारी में परिवहन विभाग जुट चुका है. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर समेत राउरकेला, बालासोर व अन्य कई शहर अब बिहार से बस सेवा के माध्यम से जुड़ेंगे. इसके साथ ही बिहार के अलग-अलग शहरों से झारखंड के 200 नये रूटों पर भी बस सेवा का विस्तार किया जाना है. उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों का सफर अब आसान होगा. यूपी के 20 से अधिक नई रूटों के लिए बस सेवा का विस्तार किया जा रहा है.

Also read: यात्रीगण ध्यान दे, बिहार से चलने वाली ये ट्रेने रद्द

Also read: यहां बढ़ा पेट्रोल-डीजल का भाव, जाने कहां हुआ सस्ता

बस मालिकों से मांगे गये आवेदन
राज्य वाहन प्राधिकार ने इन रूटों पर चलने वाले बसों को लेकर परमिट के इच्छुक वाहन मालिकों से आवेदन मांगे हैं. 10 अगस्त तक ऑनलाइन माध्यम से इसके आवेदन भरे जा सकते हैं. वहीं 16 अगस्त तक आवेदन की हार्ड कॉपी को परिवहन विभाग के कार्यालय भेजा जा सकता है.बता दें कि इससे पहले पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के कई शहरों के लिए भी आवेदन मंगाये गये थे. इनकी सूची भी तैयार कर ली गयी है. राजगीर, गया, छपरा, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर जैसे शहरों से छत्तीसगढ़ व पश्चिम बंगाल के लिए बसें चलाई जाएगी.

बिहार से उड़ीसा के बीच इन रूटों पर चलेंगी बसें
-पटना से रायरंगपुर वाया हजारीबाग, रांची

-पटना से बालासोर वाया रांची, जामसोला

-पटना से भुवनेश्वर वाया रांची, हजारीबाग

-पटना से राउरकेला वाया बीरमित्रापुर

-गया से सुंदरगढ़ वाया रांची, टाटा, कुरदा

-सासाराम से राउरकेला वाया डाल्टेनगंज, गुमला

-दरभंगा से रायरंगपुर वाया नवादा, रांची, टाटा

-बिहारशरीफ से बारीपदा वाया रांची, टिनिंग

-राजगीर से राजगंगपुर वाया डोभी, सिमडेगा

-भागलपुर से राउरकेला वाया दुमका, जामतारपुर

बिहार-उत्तरप्रदेश के लिए तय किये गये रूट
-पटना-वाराणसी वाया आरा, बक्सर

-पटना-बलिया वाया आरा, बक्सर

-पटना-गोरखपुर वाया हाजीपुर, देवरिया

-दरभंगा-भदोही वाया वाराणसी, सेवापुरी

-गया-सारनाथ वाया वाराणसी, डेहरी

-भभुआ-वाराणसी वाया धरौली, चंदौली

-छपरा-बलिया वाया बैरिया

-बक्सर-उजियारघाट

-वाराणसी-गया वाया औरंगाबाद

-आजमगढ़-मुजफ्फरपुर वाया बलिया

-लखनऊ-गया वाया वाराणसी

-देवरिया-पटना

-वाराणसी-डेहरी

-रामनगर-भभुआ वाया जमालपुर, चकिया

-बलिया-बक्सर वाया फेफना, बयानी

-अलीनगर-डेहरी

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.