बिहार में मानसून फिर सक्रिय हो गया है। राज्य में अगले 24-48 घंटे के दौरान मौसम की सक्रियता तेज होगी। 26 जुलाई यानी सोमवार को मानसून की ट्रफ रेखा बिहार से होकर गुजरने के कारण प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। उत्तरी हिस्सों के साथ दक्षिण भाग के मध्य में कहीं-कहीं भारी बारिश, मेघ गर्जन के आसार हैं।
राज्य के कई जिलों को लेकर 26 से 29 जुलाई तक येलो व आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इनमें पश्चिमी, पूर्वी चंपारण, उत्तर पश्चिम बिहार, उत्तर पूर्व बिहार, दक्षिण पश्चिम बिहार, दक्षिण मध्य बिहार, दक्षिण पूर्व बिहार आदि जगहों पर रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। इन जगहों पर भारी बारिश के साथ मेघ गर्जन व वज्रपात के आसार हैं।
कई क्षेत्रों में हुई बारिश
मौसम विज्ञानी संजय कुमार ने कहा कि मानसून की ट्रफ रेखा बीकानेर, अजमेर, उत्तर मध्यप्रदेश, डालटेनगंज, जमशेदपुर होते हुए त्रिपुरा के उपर कम दबाव के क्षेत्र से होकर गुजर रही है। बीते 24 घंटे के दौरान बिहारशरीफ में 30 मिमी, चांद, भभुआ, धरहरा में 20 मिमी, अरवल, मधेपुरा में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई।