apanabihar 8 12

देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने कुछ वक्त पहले इस बात को कंफर्म किया था कि वो गुजरात जैसे राज्य में अपनी स्थिति मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। जिसके तहत कंपनी ने अहमदाबाद में एक दिन में 8 नए शोरूम को खोल दिये हैं। इन शोरूम पर सभी पैसेंजर व्हीकल की बिक्री के साथ इलेक्ट्रिक वाहन भी बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। कंपनी का कहना है कि अहमदाबाद एक तेजी से बढ़ता हुआ बाज़ार है और नए डीलरशिप खुलने से इसका सीधा फायदा कंपनी की बिक्री पर दिखेगा।

गौरतलब है कि इन शोरूम की ओपनिंग के साथ अब टाटा मोटर्स के राज्य में कुल 57 डीलरशिप मौजूद हैं। आपको बता दें टाटा मोटर्स लगातार अपने वाहनों की बिक्री में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। कंपनी की पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सॉन ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है। यह कार बिक्री में अपनी अच्छी पकड़ बनाई हुई है। हाल ही में कंपनी ने टाटा अल्ट्रोटज़, नेक्सॉन, हैरियर और नेक्सॉन ईवी को डार्क एडिशन में पेश किया है। बता दें यह सभी कारें अपने-अपने सेग्मेंट में सेल्स के लिहाज़ से काफी अच्छा परफॉर्म कर रही हैं।

वहीं गुजरात को लेकर कंपनी की तरफ से कहा गया है कि “वित्त वर्ष 2011 में 95% की सालाना वृद्धि के साथ टाटा गुजरात में सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्रांड है।” टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के हेड शैलेश चंद्रा ने कहा, अब हम एग्रेसिव रीटेल विस्तार के माध्यम से प्रगति के अपने अगले चरण के लिए तैयार हैं, जिससे हमारी कारों, एसयूवी और ईवी की नई फॉरएवर रेंज सभी के लिए उपलब्ध हो गई है।”

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.