देश की स्टार महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक 2020 खेलों के दूसरे दिन भारत को इस ओलंपिक में पहला मेडल दिलाया। चानू ने टोक्यो ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग में पदक का भारत का 21 साल के सूखे को खत्म किया और रजत पदक जीतकर देश का खाता भी खोला। उन्होंने महिलाओं की 49 किग्रा वर्ग में क्लीन एंड जर्क में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। चानू के मेडल जीतते ही उन्हें बधाइयों का तांता लग गया है। मणिपुर की सरकार ने तो उन्हें एक करोड़ रुपये नकद देने की घोषणा भी की है। सरकार के अलावा कई प्राइवेट कंपनियां भी उन्हें इनाम दे रही है। इसी बीच, पिज्जा कंपनी डॉमिनोज इंडिया ने ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू को लाइफटाइम फ्री पिज्जा देने की घोषणा की है। पिज्जा कंपनी डॉमिनोज इंडिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी।
मीराबाई ने हाल में एक इंटरव्यू में कहा था कि वह पिज्जा खाना चाहती हैं क्योंकि बहुत लंबे समय से वह पिज्जा नहीं खाई है। स्टार वेटलिफ्टर की इस बात को ध्यान में रखते हुए डॉमिनोज इंडिया ने चानू को उम्रभर फ्री में पिज्जा देने की घोषणा कर दी। कंपनी ने ऑफिशियल ट्विटर पर लिखा, ‘ उन्होंने कहा और हमने इसे सुन लिया। हम कभी नहीं चाहते कि मीराबाई चानू को पिज्जा खाने के लिए वेट करना पड़े। इसलिए हम उन्हें जीवन भर के लिए मुफ़्त डॉमिनोज पिज्जा दे रहे हैं।’