कुछ महिलाएं अपने बच्चे को छोटी उम्र से ही ऑल राउंडर (All Rounder) बनाने में विश्वास करती हैं. इसके लिए वे उसे डांस सिखाने से लेकर सिंगिंग (Singing Lessons) और स्विमिंग लेसंस (Swimming Lessons) तक दिलवाती हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें मां अपने बच्चे को तैरना सिखा रही है. लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स को मां का ऐसा अंदाज बिल्कुल भी पसंद नहीं आया.
बच्चे को स्विमिंग पूल में लेकर उतरी मां
सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर Weird Vidz नाम का एक अकाउंट है. इस अकाउंट पर अजब-गजब वीडियो (Weird Video) अपलोड किए जाते हैं. कुछ वीडियो देखकर हैरानी (Shocking Video) होती है तो कुछ को देखकर पारा सातवें आसमान तक पहुंच जाता है. इसी अकाउंट पर स्विमिंग पूल का एक वीडियो (Swimming Lessons Video) शेयर किया गया है. इसमें एक मां अपने छोटे से बच्चे को तैरना सिखा रही है.
https://www.instagram.com/reel/CRsGCwLnSFP/?utm_source=ig_web_copy_link
इस वीडियो (Viral Video) पर लोग अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इतने छोटे बच्चे को लेकर स्विमिंग पूल में उतरने का कोई मतलब ही नहीं है. वहीं, कुछ को मां का अंदाज काफी हैवानियत भरा लगा. लेकिन इसी वीडियो पर कुछ लोग मां को सपोर्ट भी कर रहे हैं. उनका कहना है कि बच्चों को तैरना सिखाने के लिए यह उम्र सबसे सही होती है और तरीका भी यही बेहतर होता है.