लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के टेस्ट की शुरुआत हो गयी है। बुधवार को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन जमा करने आये लोगों का टेस्ट लिया गया। टेस्ट ऑनलाइन होना है पर परिवहन विभाग के कार्यालय में फिलहाल ऑनलाइन टेस्ट की व्यवस्था नहीं हुई है, इसलिए आवेदकों का कागज पर ही टेस्ट लिया जा रहा है।
लर्निंग लाइसेंस के लिए परिवहन कार्यालय पहुंचने वाले आवेदकों को 10 प्रश्नों का एक सेट दिया जा रहा है। सही विकल्प पर आवेदक को टिक करना है। प्रश्नों का उत्तर देने के बाद आवेदक उस पेपर को काउंटर पर जमा करेंगे और कुछ ही देर में उनको रिजल्ट बता दिया जायेगा।
छह अंक यानी छह प्रश्नों का सही जवाब देने पर उसे पास कर दिया जायेगा। बुधवार को कई आवेदकों का टेस्ट लिया गया। परिवहन विभाग के अधिकारी का कहना है कि जल्दी ही ऑनलाइन टेस्ट की व्यवस्था की जाएगी।