बिहार में आनेवाले समय में परिवहन सेवा और भी बेहतर होने वाली हैं जिसके बाद बिहार के लोगों की यात्रा और भी सुगम हो जाएगी. जानकारी के अनुसार, बिहार में सड़कों के जाल को बिछाने की तैयारी की जा रही हैं. जिसके बाद बिहार में सबसे बड़ी नेशनल हाईवे की बनाने की योजना बनाई जा रही हैं. यह योजना भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वरा बनाई जा रही हैं।
जानकारी के अनुसार, बिहार में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वरा बिहार में देश में सबसे अधिक नेशनल हाईवे बनाया जाएगा. बता दे की 650 किमी लम्बी राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य के लिए एजेंसियों का काम दिया चूका हैं. बताया जा रहा हैं की बिहार के नालंदा, नवादा, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज मुंगेर, भागलपुर, सासाराम, भोजपुर और पटना जिलों से यह सड़कों का जाल होकर जाएगा जिसमे 15 हज़ार करोड़ रूपए खर्च की लागत आने का संभावना जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार इस राज्यमार्ग के निर्माण हो जाने के बाद बिहार के लोगों के नेशनल हाईवे की सुविधा के साथ साथ लोगों के लिए रोज़गार भी उपलब्ध होगा जिसके कारण बिहार में बेरोज़गारी की समस्या से भी राहत मिलने की संभावना हैं. बताया जा रहा हैं की सड़कों के निर्माण होने से 30 हज़ार लोगो को काम मिलने वाला है मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के लिए में वित्तीय वर्ष 2020-21 में 7 प्रमुख सड़कों का निर्माण किया जाएगा. बता दे की इस निर्माण में 3792 करोड़ रूपए से अधिक की राशि खर्च होगी।