यूपीएससी परीक्षा को पास करने के लिए कोचिंग को बहुत जरूरी समझा जाता है और इसके लिए स्टूडेंट्स काफी पैसा भी खर्च करते हैं लेकिन कई सफल उम्मीदवारों ने इस मिथक को तोड़ा है कि बिना कोचिंग के सफलता नहीं पाई जा सकती है. आज हम आपको ऐसे कैंडिडेट की कहानी बताने जा रहे हैं जिन्होंने बिना किसी कोचिंग के केवल सेल्फ स्टडी के दम पर सफलता हासिल की. उनका नाम चंद्रज्योति सिंह है. 22 साल की चंद्रज्योति ने साल 2019 की यूपीएससी परीक्षा में 28वीं रैंक लाकर टॉप किया. ये उनका पहला प्रयास था.
यूपीएससी की तैयारी को दिया एक साल
चंद्रज्योति के माता-पिता दोनों आर्मी में थे. जिस कारण वह अलग-अलग शहरों में रहीं. चंद्रज्योति ने अपना ग्रेजुएशन दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से की. वह शुरुआत से ही अपने करियर को लेकर फोकस थी. उनका सपना बचपन से ही सिविल सर्विस के क्षेत्र में जाने का था. ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद उन्होंने एक साल सिर्फ यूपीएससी की तैयारी को ही दे दिया. महज एक साल की तैयारी में उन्होंने ना केवल परीक्षा पास की बल्कि टॉपर्स की सूची में अपना नाम दर्ज करवाया.
स्ट्रेटजी रखी सिम्पल
चंद्रज्योति ने परीक्षा की तैयारी के लिए खास स्ट्रेटजी बनाई. वह फर्स्ट हाफ में वे जनरल स्टडी की तैयारी किया करती थीं. जबकि सेकेंड हाफ में ऑप्शनल की तैयारी करती थीं. वह परीक्षा की तैयारी के शुरुआती वक्त में 6-8 घंटे पढ़ाई करती थीं. परीक्षा का वक्त करीब आने पर वह करीब 10 घंटे पढ़ा करती थीं. सिलेबस समाप्त होने के बाद उन्होंने टेस्ट सीरीज ज्वॉइन की. जितना हो सका उतने मॉक टेस्ट भी दिए. साथ ही उन्होंने आंसर राइटिंग की खूब प्रैक्टिस की. सिलेबस पूरा होने के बाद उन्होंने आंसर राइटिंग पर काफी ध्यान दिया. साथ ही चंद्रज्योति रिवीजन पर भी खास ध्यान देने की सलाह देती हैं.
चंद्रज्योति का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू देखें