देखिये कौन सा है वो बिहार के 5 स्टेट हाइवे जिसका बननें का रास्ता साफ हो गया है : एडीबी की ऋण राशि से मानसी – सिमरी बख्तियारपुर पथ (एसएच-95), कटिहार – बलरामपुर पथ (एसएच-98), वायसी – बहादुरगंज – दिग्घल बैंक पथ (एसएच-101), आबा – देव – मदनपुर पथ (एसएच-103), मंझवे – गोविंदपुर पथ (एसएच-105)।
इन पांच सड़कों के लिए एडीबी 329 मिलियन डालर का ऋण देगा। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन बताया कि 22 जुलाई को डीईए की उच्चस्तरीय बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया है।
एसएच-95 के बन जाने से मानसी से सहरसा जाने में 200 किमी की दूरी कम हो जाएगी। एसएच – 98 के बन जाने से पूर्वी बिहार से उत्तर पश्चिम बंगाल आने – जाने में सुविधा होगी। एसएच – 99 के बन जाने से किशनगंज से एनएच-30 व एनएच – 327 सहित इंडो – नेपाल बार्डर रोड जाने में सुविधा होगी।