एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अगस्त 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. आखिरी बार भारत के लिए वो 2019 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में खेले थे. लेकिन अब भी धोनी आईपीएल में अपना कमाल दिखा रहे हैं. हालांकि जब धोनी आईपीएल से भी संन्यास ले लेंगे, तब वो क्या करेंगे? पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर भविष्यवाणी की है.
भविष्य में क्या करेंगे धोनी?
दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) का मानना है कि धोनी भविष्य में कमेंटरी नहीं बल्कि कोचिंग कराएंगे. कनेरिया से उनके यूट्यूब चैनल पर पूछा गया कि उन्हें क्या लगता है कि धोनी अपनी दूसरी पारी के लिए कौनसा विकल्प चुनेंगे.
तब कनेरिया (Danish Kaneria) ने जवाब दिया, ‘मुझे लगता है कि एमएस धोनी कमेंट्री की बजाय कोचिंग को प्राथमिकता देंगे. मुझे निश्चित रूप से लगता है कि धोनी जल्द ही कोचिंग की दुनिया में प्रवेश करेंगे और उस क्षेत्र में एक नया करियर शुरू करेंगे’.
ऐसा रहा धोनी का क्रिकेट करियर
धोनी (MS Dhoni) ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच जुलाई 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला था. 15 अगस्त 2020 को धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. धोनी की कप्तानी में भारत आईसीसी वर्ल्ड टी-20 (2007), क्रिकेट वर्ल्ड कप (2011) और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (2013) का खिताब जीत चुका है. इसके अलावा भारत 2009 में पहली बार टेस्ट में नंबर एक बना था.