स्मार्ट मीटर को बिहार के हर घर में लगाने की योजना है. शुरुआती समय में शहरों के अपार्टमेंट में इसे लगाने का अभियान छिड़ा था , जिसके बाद घरो में भी ये मीटर लगाये जा रहे हैं. हालांकि बिजली उपभोक्ताओं को यहाँ भी कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ा है. कई उपभोक्ता स्मार्ट मीटर नहीं भी लगाना चाह रहे हैं क्यूंकि उनका कहना है कि मीटर में जम्पिंग रीडिंग की समस्या है यानि वे बिजली का इस्तेमाल भी नहीं करते हैं फिर भी उनका बैलेंस कट जाता है. यही कारन है कि घरों में स्मार्ट मीटर लगाने की रफ़्तार सुस्ती से चल रही है और स्मार्ट मीटर लगवाने में उपभोक्ता भी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं.
ऐसे में अब बिजली विवरण कंपनी पेसू ने लोगो की शिकायतों को दूर करने के लिए नया फैसला लिया है. फैसले के मुताबिक अब नए इंस्टालेशन में स्मार्ट मीटरो को घर के अन्दर नहीं बल्कि बाहर लगाया जायेगा. इसके लिए कंपनी ने सभी मीटर एजेंसियो को गाइडलाइन्स जारी कर दिया है. मीटर लगाने वाले एजेंसी जिन इंजीनीयरों को आपके घरों में स्मार्ट मीटर लगाने भेजेंगी वो उसे घर के बाहर सुरक्षा के साथ सेट कर देगी.
ऐसा करने के पीछे बिजली कंपनियों का एक तर्क है. कंपनी का मानना है कि नेटवर्क के कारण ऐसी गड़बड़ियाँ हो जाती है. उनका कहना है कि घरों के अन्दर कहीं न कही नेटवर्क कमजोर होता है , जिससे रिचार्ज के बाद भी बिजली देर से आती थी, ऐसे में बाहर में मीटर को लगाने के बाद अच्छा नेटवर्क पकड़ने के कारन यह समस्या दूर हो सकती हैं. इसके अलाबे अब स्मार्ट मीटर में बीएसएनएल सिम के साथ ही जियो का भी सिम लगाया जा रहा है जिससे नेटवर्क के लिए दो विकल्प मिल जायेंगे.अभी फ़िलहाल बीएसएनएल सिम का इस्तेमाल ही होता था , लेकिन अब नए स्मार्ट मीटरों में जियो 4 G के फ़ास्ट नेटवर्क का इस्तेमाल कर पाएंगे. बिजली कंपनी के मुताबिक अगले साल 2022 तक पटना में सभी जगह ये नए स्मार्ट मीटर लगा दिए जायेंगे. साथ ही राज्य के अन्य जिलों में भी रफ़्तार के साथ इस अभियान को चलाया जयेगा.
आपको बताते चले कि आप अगर प्रीपेड मीटर को लगवाने को टाल रहे हैं तो आप कई मायनो में नुक्सान झेल सकते हैं.क्युन्कि पहले की मीटर की अपेक्षा स्मार्ट मीटर लगवाना काफी फायदेमंद है. प्री–पेड मीटर लगने से पैसे के हिसाब से उपभोक्ता बिजली जलाएंगे। ऐसे में कोई अवैध रूप से कनेक्शन नहीं ले सकेगा और बिजली चोरी बंद हो जाएगी। साथ ही मीटर रीडरों को रूपये वसूली के लिए आपके घर आना जाना नहीं पडेगा. क्यूंकि एप से ही आपको अपनी खपत की एक एक मिनट की जानकारी मिल जाएगी।