बिहार में दो दिन बाद मानसून के सक्रिय होने के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने 26 व 27 जुलाई से मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन अनूपगढ़, सवाई माधोपुर, झांसी, रीवा, अंबिकापुर, चाईबासा होते हुए उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से अगले 48 से 72 घंटे के दौरान बिहार में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। जैसे ही ट्रफ लाइन बिहार की ओर अग्रसर होगी, मानसून की सक्रियता बढ़ेगी।
बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 26 जुलाई से 27 जुलाई तक राज्य के पटना, पश्चिमी एवं पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा, कटिहार, मधेपुरा, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, गया, जहानाबाद, नालंदा, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगडिय़ा, जमुई आदि जगहों पर भारी बारिश के आसार हैं। विभाग की ओर से ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है। इन स्थान पर रहने वाले लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है।