टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian Men’s Hockey Team) ने शानदार शुरुआत की है. इंडिया ने अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) को को 3-2 से पटखनी दे दी.
गोलकीपर श्रीजेश का कमाल
पिछले 4 दशक में पहला ओलंपिक मेडल जीतने की कोशिश में जुटी भारतीय टीम ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए ग्रुप ए का ये मुकाबला जीता. कई वीडियो रेफरल के बीच खेले गए मैच में आखिरी मिनट में न्यूजीलैंड (New Zealand) को पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh) ने गोल में नहीं बदलने दिया.
रूपिंदर-हरमनप्रीत ने दागे गोल
न्यूजीलैंड (New Zealand) के लिए छठे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर स्पेशलिस्ट केन रसेल ने गोल किया. भारत के लिए रूपिंदर पाल सिंह (Rupinder Pal Singh) ने 10वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर बराबरी का गोल दागा. ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) ने 26वें और 33वें मिनट में गोल किए. न्यूजीलैंड के लिए दूसरा गोल 43वें मिनट में स्टीफन जेनिस ने दागा.