बिहार के रेलयात्रियो के लिए अच्छी खबर है की बिहार के तीन ज़िलों के यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए माल्दा रेल मंडल ने बड़ी ख़ुशख़बरी दी है। बीते दिन माल्दा रेलमंडल के प्रबंधक ने जानकारी देते हुए कहा है की यात्रियों के सुविधा पर रेल मंडल का पूरा ध्यान है। इसके लिए हमलोग लगातार प्रयासरत है। आपको बता दें की बिहार के जमालपुर जंक्शन पर भी लिफ़्ट की सुविधा जल ही शुरू होने वाली है कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है।
बिहार के जमालपुर रेलवे स्टेशन से बेगूसराय और खगडिया ज़िले के रेलयात्रियो के रेलवे ने बड़ी सहूलियत देते हुए डेमू ट्रेन के स्थान पर मेमू ट्रेन चलाने का फ़ैसला किया है। डेमू ट्रेन का मतलब है डीज़ल मल्टिपल यूनिट जो डीज़ल से संचालित होती है और मेमू ट्रेन का मतलब है मेन लाइन इलेक्ट्रिक ये ट्रेन बिजली से चलाई जाती है। मेमू ट्रेन की ख़ासियत यह है की बिजली से चलने की वजह से यह ट्रेन तुरंत रफ़्तार भर लेती है।
जोन और बोर्ड की मंज़ूरी मिलते ही इस रेलखंड पर मेमू ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। डीआरएम ने यह भी जानकारी दी है की इस रेलखंड पर ट्रेनो की संख्या में जल्द ही इज़ाफ़ा होने वाला है। फ़िलहाल जो मेमू ट्रेन शुरू होने वाली है यह ट्रेन तुरंत रफ़्तार तो पकड़ेगी ही साथ साथ ट्रेन के कोचों की संख्या भी पहले से अधिक रहेगी। इस ट्रेन से यात्रा करने से यात्रियों के महत्वपूर्ण समय की ज़बरदस्त बचत होगी।