श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. वनडे इतिहास में ये दूसरी बार हुआ है कि टीम इंडिया ने एक ही मैच में अपने पांच खिलाड़ियों को डेब्यू कराया है.
एक मैच में 5 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू
तीन मैचों की वनडे सीरीज जीतने के बाद तीसरे वनडे में भारत ने बायें हाथ के बल्लेबाज नितीश राणा, लेग स्पिनर राहुल चाहर, तेज गेंदबाज चेतन सकारिया, ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम और विकेटकीपर संजू सैमसन को वनडे में पदार्पण का मौका दिया.
लेग स्पिनर चाहर और विकेटकीपर सैमसन भारत के लिये टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं लेकिन उन्हें वनडे कैप आर प्रेमदासा स्टेडियम में शुक्रवार को दी गयी.
1980 के बाद हुआ ये कारनामा
भारतीय क्रिकेट इतिहास में यह कारनामा इससे पहले 41 साल पहले हुआ है जब वनडे में एक साथ पांच खिलाड़ियों ने टीम के लिए डेब्यू किया है.भारत ने पहली बार वनडे में पांच खिलाड़ियों को पदार्पण का मौका दिसंबर 1980 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट मैदान में दिया था.
जब सुनील गावस्कर की कप्तानी में स्पिनर दिलीप जोशी, कीर्ति आजाद, रोजर बिन्नी, मुंबई के स्टाइलिश बल्लेबाज संदीप पाटिल और तिरूमलई श्रीनिवासन ने अपना पहला एक दिवसीय मैच खेला था.