apanabihar 11 5

देशभर में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की डिमांड बढ़ती जा रही है। ऐसे में ब्रिटिश इलेक्ट्रिक ब्रैंड GoZero Mobility ने भारत में अपनी नई ई-बाइक (इलेक्ट्रिक साइकिल) Skellig Lite लॉन्च कर दी है। स्केलिंग लाइट एक किफायती मॉडल है, जिसे खासकर बिगिनर्स और ई-बाइक पसंद करने वाले लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसका दाम एक मिड-रेंज स्मार्टफोन जितना है।

2999 रुपये में कीजिए प्री-बुकिंग
कंपनी ने GoZero Skellig Lite की कीमत सिर्फ 19,999 रुपये रखी है। पॉकेट-फ्रेंडली प्राइस पॉइंट के साथ यह ई-बाइक दिखने में भी काफी स्टाइलिश है। स्केलिंग लाइट को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि वे शहर की भीड़भाड़ में राइड करने के साथ ही शहर से बाहर भी इस्तेमाल की जा सके। कई ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर के साथ यह गोज़ीरो वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। स्केलिग लाइट को 2999 रुपये के एडवांस पेमेंट कर प्री-बुक किया जा सकता है।

इस इलेक्ट्रिक साइकिल में मीडियम लेवल के पैडल असिस्ट के साथ 25 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इसकी अधिकतम स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है। ई-बाइक में डिटिचेबल EnerDrive 210वॉट लिथियम बैटरी पैक और एक 250 वॉट रियर हब-ड्राइव मोटर दिया गया है। इसमें एक एलईडी डिस्प्ले यूनिट दिया गया है, जिससे राइडर तीन पेडल-असिस्ट मोड में से किसी एक को चुन सकते हैं। 

बैटरी को चार्ज होने में सिर्फ 2.5 घंटे का ही समय लगता है। खास बात है कि चार्जिंग खत्म होने के बाद आप इसे एक साधारण साइकिल की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। किफायती कीमत के बावजूद इसकी बिल्ट-क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं किया गया है। बता दें कि कोविड के कारण पब्लिक ट्रांसपोर्ट और शेयर्ड मोबिलिटी का उपयोग कम हुआ है और लोग सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने के लिए अपने निजी ट्रांसपोर्ट को पसंद कर रहे हैं। इस बदलाव के चलते दुनिया भर में ई-बाइक की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.