शादी के मौके पर कई ऐसे रीति-रिवाज होते हैं, जिन्हें हम फॉलो करते आए हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो मौजूद भी हैं जो लगातार वायरल हो रहे हैं और उन्हें देखना नेटिजन्स काफी पसंद कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही एक और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन की जबरदस्त कमेस्ट्री देखने को मिली है.
दुल्हन के सामने घुटने टेक दिया दूल्हा
वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर खड़ा दूल्हा अपनी होने वाली पत्नी को देखकर बेहद रोमांटिक हो जाता है. जैसे ही दुल्हन स्टेज पर आती है और जयमाला की रस्म के लिए करीब आती है तो वह अपने घुटनों पर बैठ जाता है. हालांकि, दुल्हन को लगता है कि शायद दूल्हा उछलकर उसे परेशान करेगा, लेकिन ऐसा नहीं होता. यहां तक कि दुल्हन के सालों को भी यही लगता है तो वह अपनी बहन को उठाने लग जाते हैं.
https://www.instagram.com/reel/CQk5FzJhGPY/?utm_source=ig_web_copy_link
जयमाला में रोमांटिक हुआ यह न्यू कपल
हालांकि, ऐसा सोचने से पहले ही दूल्हा अपने घुटनों पर बैठ जाता है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हो रहा है. इसे अक्की नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो को 1 लाख 84 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. जबकि लाखों बार इसे देखा जा चुका है.