कहते हैं कि बुजुर्गों में भी कई बार जवानी का जोश देखने को मिल जाता है. हालांकि, उनका मन अच्छा और सुखद होना चाहिए. जी हां, भले ही बुजुर्गों की उम्र युवाओं से कहीं अधिक हों, लेकिन जब वह अपने टैलेंट पर आ जाए तो उन्हें कोई पीछे भी नहीं छोड़ सकता. सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक दादाजी कुछ जवान लोगों को देखने के बाद डांस करने लग जाते हैं.
दादाजी ने उछल-उछलकर लगाए ठुमके
इंटरनेट पर वायरल होने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि अधेड़ से अधिक उम्र के सफेद मूंछ वाले दादाजी उछल-उछल कर डांस करने लग जाते हैं. इस दौरान आस-पास युवा लड़के-लड़कियां भी मौजूद होती हैं. युवाओं को देखकर दादाजी के अंदर एनर्जी आ जाती है और फिर बेहद ही अजीबोगरीब डांस मूव्स दिखाने लग जाते हैं. वहां मौजूद लोग भी काफी हंसते हैं.
https://www.instagram.com/reel/CRnNlwBlhiu/?utm_source=ig_web_copy_link
धोती-कुर्ता में मचा डाला गदर
इतना ही नहीं, दादाजी के सामने खड़ी दो लड़कियां भी डांस करने लग जाती है. दादाजी ने धोती-कुर्ता पहना हुआ है, साथ में सिर पर पगड़ी भी बांध रखी है. यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.