कुछ लोग जिंदगी में काफी मस्त होकर रहना पसंद करते हैं. उनके हर काम में उनकी मस्ती की झलक नजर आती है. सोशल मीडिया (Social Media) पर किसी खेत का एक मजेदार वीडियो (Funny Video) वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़की अपनी मस्त अदाएं दिखा रही है. इस वीडियो (Viral Video) को देखकर आपका दिन बन जाएगा.
लटकते-मटकते तोड़ी फसल
सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक खेत का वीडियो वायरल (Field Viral Video) हुआ है. इस वीडियो में कुछ लड़कियां नजर आ रही हैं. वे सभी पानी भरे खेत में फसल तोड़ रही हैं. तभी एक लड़की अपनी कमर लचकाते-मटकाते हुए फसल तोड़ने लग जाती है. बैकग्राउंड में गाना चल रहा है- मैं तो चलूंगी ऐसे मटककर. वहां मौजूद बाकी सभी लड़कियां उसे देखकर मस्त मूड में आ जाती हैं.
https://www.instagram.com/reel/CRqHJTAlhTL/?utm_source=ig_web_copy_link
खेत का बदल गया माहौल
डांस करने वाली लड़की (Dancer Girl) बाकी लड़कियों के पास से गुजरते हुए उन्हें अपनी कमर के लटकों-झटकों से टक्कर मारने लग जाती है. इसी बीच फसल तोड़ रही एक लड़की वहीं गिर जाती है. उसे इस हालत में देखकर बाकी सभी लड़कियां मुस्कुराने लग जाती हैं. इस तरह से हंसी-खुशी सब मिलकर अपना काम निपटा लेती हैं.