अब आपको आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए आधार सेंटर नहीं जाना पड़ेगा। अब डाकिया भी आपके घर आकर आधार में मोबाइल नंबर अपडेट कर देगा। इसके लिए आधार जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकारण (यूआईडीएआई) ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के साथ खास करार किया है।
यह सेवा पूरे देश में स्थापित 650 इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के नेटवर्क में कार्य कर रहे 1.46 लाख डाकिया और ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) के माध्यम से उपलब्ध होगी। इसके लिए पोस्टमैनों को दिए जाएंगे स्मार्ट फोन इस काम के लिए डाक विभाग डाकियों (पोस्टमैन) को हाईटेक स्मार्ट फोन दे रहा है। इसमें खास सॉफटवेयर ऐप की मदद से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कर सकेंगे। इसके लिए डाकियों को बाकायदा ट्रेनिंग दी गई है। प्रशिक्षित डाकिये घर-घर जाकर आधार कार्ड अपडेट करेंगे।
बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार कार्ड करें डाउनलोड
अगर आपका मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप यूआईडीएआई की वेबसाइट के जरिये अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फाॅलो करें..
- बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वाले उपभोक्ता को सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- इसके बाद होम पेज पर माई आधार विकल्प को चुनें
- इसके बाद माई आधार के अंदर ऑर्डर आधार रीप्रिंट विकल्प पर क्लिक करें
- यह करने के बाद 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें
- आधार नंबर के बाद नीचे दिए कैप्चा कोड को भरें
- इसके बाद मेरा मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है के विकल्प पर क्लिक करें
- यहां अपना वैकल्पिक मोबाइल नंबर दर्ज करें
- मोबाइल नंबर देने के बाद ओटीपी टैब को चुनें और ओटीपी सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करें
- इसके बाद रीप्रिंट के विकल्प को चुनें,
- इसके बाद पेमेंट का विकल्प चुनकर शुल्क भरें।
- पेमेंट पूरा हो जाने के बाद एक ई-आधार डाउनलोड हो जाएगा।