apanabihar 3 8

सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने-चांदी के रेट में बड़ा बदलाव देखने को मिला। सर्राफा बाजार में सोने का हाजिर भाव 552 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिर गया , जबकि चांदी में 214 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हो गई। गुरुवार को मंगलवार के मुकाबले 24 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत अब 47670 रुपये पर आ गई है।

बता दें, इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है। कई विशेषज्ञों का कहना है कि इस दिवाली तक सोने का दाम 55 हजार पर पहुंच सकता है। हालांकि, सोना अपने ऑल टाइम हाई 56254 रुपये से अभी भी करीब 8584 रुपये सस्ता है।

Also read: मंगलवार को बदला सोने का भाव, जाने आपके शहर में क्या है रेट

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 22 जुलाई 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

शाम का भाव

धातु22 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम)20 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट)4767048222-552
Gold 995 (23 कैरेट)4747948029-550
Gold 916 (22 कैरेट)4366644171-505
Gold 750 (18 कैरेट)3575336167-414
Gold 585 ( 14 कैरेट)2788728210-323
Silver 99966766 Rs/Kg66980 Rs/Kg-214 Rs/Kg

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 264 रुपये नरम, चांदी में हल्की बढ़त

वैश्विक स्तर पर में गिरावट और रुपये में मजबूती से दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 264 रुपये टूट कर 46,452 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।  पिछला बंद भाव 46,716 रुपये प्रति 10 ग्राम था।  चांदी चार रुपये बढ़कर 65,484 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई जबकि पिछला भाव 65,480 रुपये था। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे बढ़कर 74.43 के स्तर पर चल रहा था।  अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट लेकर 1,797 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी 25.17 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल के अनुसार, ”अमेरिकी बांड प्रतिफल और डॉलर सूचकांक में वृद्धि के साथ बिकवाली से सोने की कीमतें दो सप्ताह में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई हैं।

सुबह का भाव

धातु22 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम)20 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट)4770748222-515
Gold 995 (23 कैरेट)4751648029-513
Gold 916 (22 कैरेट)4370044171-471
Gold 750 (18 कैरेट)3578036167-387
Gold 585 ( 14 कैरेट)2790928210-301
Silver 99966997 Rs/Kg66980 Rs/Kg17 Rs/Kg

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.