apanabihar 19

कुछ प्रेम कहानियां (Love Story) बहुत खास होती हैं. 1992 में रिलीज हुआ बॉलीवुड फिल्म का गाना (Bollywood Song) ‘सात समुंदर पार मैं तेरे पीछे पीछे आ गई’ आज तक काफी लोकप्रिय है. प्यार के लिए इंसान हर बाधा को पार कर जाता है. धर्म, देश, भाषा, संस्कृति जैसी दीवारें भी दो प्यार वालों को कभी जुदा नहीं कर पाती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर बिहार (Bihar News) के अभिषेक और शिकागो (Chicago News) की जेसिका की प्यार (Chicago To Bihar Love Story) और शादी की कहानी (Wedding Video) का वीडियो काफी वायरल हुआ था.

देसी मुंडे और विदेशी दुल्हनिया की लव स्टोरी

सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram Reels Video) पर ‘दुल्हनिया डॉट कॉम’ ने एक बहुत खूबसूरत प्रेम कहानी का वीडियो (Love Story Video) शेयर किया है. इस वीडियो (Wedding Video) में शिकागो की जेसिका और बिहार के अभिषेक नजर आ रहे हैं. साल 2010 में इन दोनों का प्यार परवान चढ़ा था (Chicago To Bihar Love Story). 6 महीने तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद परिवार वालों की रजामंदी से दोनों ने शादी कर ली थी.

Also read: यात्रीगण ध्यान दे, बिहार से चलने वाली ये ट्रेने रद्द

Also read: बिहार में खुला बंद कारखाना, गन्ना किसानों को मिलेगा 80 करोड़

https://www.instagram.com/reel/CRiahAUnHyS/?utm_source=ig_web_copy_link

जिंदगी में लगा कुछ खालीपन

शादी के 4 साल बाद यानी 2014 में दोनों के बेटे विराज का जन्म हुआ था. तीनों अपनी जिंदगी में काफी खुश थे लेकिन फिर भी कुछ खालीपन लग रहा था. इसलिए साल 2016 में दोनों शिकागो से बिहार आ गए. यहां जेसिका ने अपनी बेटी विविक्ता को जन्म दिया. अब चारों अपने परिवार के साथ बिहार में ही रह रहे हैं.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.