विंक गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) इन दिनों फिर से नेशनल क्रश का खिताब पाने की कोशिश में जुटी हुई हैं. वह लगातार रूस ट्रिप के अपने वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं. अब उनका साड़ी में रूस की सड़कों पर थिरकते हुए एक धमाकेदार डांस वीडियो लोगों की नीदें उड़ा रहा है.
विदेश में दिखा देसी अंदाज
इस वीडियो में विदेश की सड़कों पर प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) का देसी अंदाज देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में वह साड़ी पहने हुए हैं और रूस की सड़कों पर डांस कर रही हैं. वीडियो में प्रिया प्रकाश वारियर मलयालम गाने पर डांस कर रही हैं. देखिए ये वीडियो…
https://www.instagram.com/reel/CRlWe1DAVvX/?utm_source=ig_web_copy_link
लुक ने किया इंप्रेस
अब साड़ी में प्रिया के लटके झटकों को उनके चाहने वाले खूब पसंद कर रहे हैं. उन्होंने क्रीम की कलर की साड़ी में डांस किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘अंदर के मलयाली को जगाने का बहाना…’ बता दें कि वीडियो को कुछ ही घंटों में 2 लाख 80 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.