दुल्हन जब स्टेज पर सभी के सामने इमोशनल हो जाए तो इसका मतलब उसके मन में कई ऐसी चीजें चल रही हैं, जो पहले उसे उम्मीद नहीं थी. अपने होने वाले पार्टनर के सामने इमोशनल होने का मतलब दुनिया में वह सबसे ज्यादा केयर करती है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का अपनी दुल्हनिया के आंखों से आंसू पोछ रहा है.
स्टेज पर अचानक रोने लगी दुल्हन
वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर खड़ा दूल्हा अपनी दुल्हन को निहार रहा होता है, लेकिन जैसे ही दुल्हन स्टेज पर उसके करीब आती है तो बेहद इमोशनल हो जाती है. उसके आंखों में आंसू होते हैं. यह देखकर दूल्हा भी काफी चिंचित हो जाता है और उसके आंसू को पोछने लग जाता है. हालांकि दुल्हन इस दौरान मुस्कुराते हुए हंस देती है.
https://www.instagram.com/reel/CRmBLejnRet/?utm_source=ig_web_copy_link
दूल्हे ने फिर पोछे दुल्हन के आंसू
हंसते हुए दुल्हन को देखकर दूल्हा भी मुस्कुरा देता है और सामने मौजूद लोगों को देखने लग जाते हैं. रोमांटिक और भावुक कर देने वाला यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आया. किसी को भरोसा नहीं था कि दुल्हन स्टेज पर जाकर इमोशनल हो जाएगी. इस कपल ने वेस्टर्न लुक किया हुआ है. दोनों ही बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं.