समस्तीपुर/दलसिंहसराय बिहार लोक सेवा आयोग की सहायक अभियंता परीक्षा में डैनी पगड़ा निवासी शिक्षक स्व० कुशेश्वर राय एवं राम कुमारी देवी के सबसे छोटे पुत्र चंद्रज्योति कुमार उर्फ गणेश ने 37वां रैंक हासिल कर परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। एनआइटी रायपुर से सिविल से इंजीनियरिंग की उपाधि लेकर चंद्रज्योति ने अपने आप को योग्य साबित किया। चन्द्र ज्योति के पिता स्व० कुशेश्वर राय खुद विज्ञान शिक्षक थे जबकि उनके सात के पुत्रों में से छह सरकारी सेवा में हैं।
बड़ा भाई रत्नेश्वर कुमार नई दिल्ली में शिक्षक है, चन्द्र मोहन टेक्नीशियन है, चंद्रभूषण आरपीएफ में है, चन्द्रमणि सचिवालय सहायक हैं। और अब चन्द्र ज्योति ने भी अपनी योग्यता साबित करते हुए अपने परिवार को एक आदर्श के रूप में स्थापित किया है। उनकी इस सफलता पर ग्रामीण हरिओम पटेल, गुरुदेव कुमार पटेल, राकेश कुमार, सुभाष कुमार, उत्तम कुमार, शिक्षिका अनीता कुमारी, पूर्व मुखिया नवल पासवान, कुमोद कुमार सहित परिवार के सदस्य एवं ग्रामीणों ने बधाईयां एवं शुभकामनाएं दिया।