apanabihar 17

 दोस्तों, ज़रूरी नहीं कि सफल बनने के लिए हम बड़े महापुरुषों या फिर दूसरे सक्सेसफुल लोगों को ही रोल मॉडल बनाकर उनके अनुसार बताए गए रास्ते पर चलकर कामयाबी हासिल करें, बल्कि कई बार जो प्रेरणा हम बाहर की दुनिया में खोजते रहते हैं वह हमारे आसपास या फिर हमारे घर परिवार में ही मिल जाती है।

इसी का एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया है, झारखंड के दुमका शहर में स्थित कुम्हारपाड़ा (बढ़ई पाड़ा) के रहने वाले ऋषि आनंद (IAS Rishi Anand) ने। इन्होंने UPSC की परीक्षा में 145वीं रैंक प्राप्त की और IAS अफसर बने। ऋषि आनंद के छोटे भाई रवि आनंद IAS बन चुके थे, फिर उन्हीं से प्रेरणा लेकर ऋषि ने अभी यूपीएससी परीक्षा देने का निश्चय किया था। ऋषि आनंद ने बताया कि उनसे पूर्व 2 वर्ष पहले उनके छोटे भाई रवि ने वर्ष 2018 में सिविल सर्विसेज का एग्जाम दिया था, जिसमें उन्हें 79वीं रैंक मिली थी। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि लगातार 4 बार असफल होने के बार पांचवी बार ऋषि ने यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया। चलिए विस्तार से जानते हैं…

WhatsApp Image 2021 05 31 at 5.56.57 PM

मध्यमवर्गीय परिवार से सम्बंध रखते हैं ऋषि (IAS Rishi Anand)

झारखंड निवासी ऋषि आंनद एक मध्यमवर्गीय परिवार से सम्बंध रखते हैं। उनके परिवार में माता-पिता के अलावा तथा एक छोटा भाई रवि है। ऋषि के पिताजी का नाम दीपक कुमार शर्मा है, जो घाटशिला के जल संसाधन विभाग में कार्यपालक अभियंता के तौर पर कार्यरत हैं। उनके पिताजी की आर्थिक परिस्थिति अच्छी नहीं थी, इसलिए ऋषि की प्रारंभिक शिक्षा और कॉलेज की पढ़ाई भी काफ़ी साधारण स्कूल या कॉलेज से पूरी हुई थी। 12वीं कक्षा पास करने के पश्चात के ऋषि ने इंजीनियरिंग पूरी की, फिर उनका प्लेसमेंट हुआ और उन्हें नौकरी मिल गयी। घर में आर्थिक मदद करने के लिए ऋषि ने जॉब ज्वाइन कर ली। इसी बीच ऋषि को गवर्नमेंट जॉब मिल गई तथा वे वह जॉब करने लगे।

छोटे भाई IAS रवि आनंद से मिली प्रेरणा

अब तक ऋषि ने UPSC एग्जाम देने के बारे में बिल्कुल नहीं सोचा था। फिर जब उनके छोटे भाई रवि आनन्द ने सिविल सर्विसेज के एग्जाम में सफलता प्राप्त की और 79 वीं रैंक के साथ IAS बने तो उन्हीं से मोटिवेट होकर ऋषि को भी यूपीएससी एग्जाम देने की इच्छा जागृत हुई। इसके अलावा जब वे दूसरी नौकरी कर रहे थे उस दौरान उन्हें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ काम करने का भी अवसर प्राप्त हुआ, इन्हें सभी बातों से उनकी सिविल सेवा में जाने की इच्छा प्रबल हो गई। फिर ऋषि ने अपनी जॉब से इस्तीफा दे दिया तथा UPSC एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी।

WhatsApp Image 2021 05 31 at 5.59.17 PM

इसी बारे में ऋषि आनंद बताते हुए कहते हैं कि ” दिल्ली में रहकर पहले ही मेरा छोटा भाई रवि आनंद भी IAS की तैयारी कर रहा था। साल 2015 से मैं दिल्ली में रहते हुए UPSC परीक्षा की तैयारी कर रहा था और इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड में जॉब भी कर रहा था। मेरी पोस्टिंग दिल्ली में ही थी। फिर हम दोनों ही भाई वहाँ साथ में रहने लगे। मैंने अपनी जॉब भी छोड़ दी और फिर भाई रवि आनंद के साथ IAS की तैयारी में लग गया। जब छोटे भाई को कामयाबी मिली तो मैंने भी निश्चय किया कि मैं भी IAS ही बनूंगा।

4 बार असफल होने के बाद पांचवी बार में मिली सफलता

जब ऋषि और उनके छोटे भाई दिल्ली में रहते हुए यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) की तैयारी कर रहे थे, उसी बीच उनके छोटे भाई परीक्षा में जल्दी ही पास हो गए थे, परंतु ऋषि के साथ ऐसा नहीं था। उन्हें पास होने में उनके भाई की अपेक्षा काफ़ी ज़्यादा समय लगा। बार-बार परीक्षा में असफल होने के बारे में बताते हुए ऋषि कहते हैं की, पहली बार जब उन्होंने परीक्षा दी थी तब उनकी तैयारी ठीक से नहीं हुई थी, उसके बाद भी वे लगातार एग्जाम देते रहे पर हर बार वे बार-बार प्री परीक्षा भी क्लियर नहीं कर पाते थे। यद्यपि उन्होंने हर बार अपनी कमियाँ खोज कर उन्हें सुधारा परंतु फिर भी किसी ना किसी कमी की वज़ह से उन्हें कामयाबी नहीं मिलती थी।

जब ऋषि ने चौथी बार प्रयास किया और उसमें भी असफल हुए तो वे बहुत हताश हो गए थे क्योंकि उन्हें लगता था कि अब तो उन्होंने इसी तरह से तैयारी करके अपनी सभी कमियाँ सुधार ली हैं। फिर उनके भाई, माता-पिता व मित्रो के मोटिवेशन से उनमें एक बार फिर कोशिश करने की हिम्मत आई और आखिरकार पाजेबा प्रयास करने पर उन्हें सफलता मिली। ऋषि ने 145 रैंक के साथ UPSC परीक्षा उत्तीर्ण की।

https://youtu.be/ryPV88veNbQ

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.