जहाँ एक तरफ़ बढ़ती मंहगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है, वहीं पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों की वज़ह से सफ़र करना भी महंगा हो चुका है। ऐसे में अगर आप भी दो पहिया वाहनों के जरिए ऑफिस जाते हैं, तो अब आपको पेट्रोल पर पैसे ख़र्च करने की ज़रूरत नहीं है।
दरअसल हाल ही में एक मोटर कंपनी ने भारत में इलेक्ट्रिक साइकिल (Electric Bicycle) लॉन्च की है, जिसकी बुकिंग और डिलीवरी भी शुरू हो चुकी है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल के जरिए न सिर्फ़ आपका सफ़र आसान होगा, बल्कि पेट्रोल पर ख़र्च होने वाले पैसों की भी बचत होगी।
नाहक मोर्टस (Nahak Motors) ने भारत में अपनी दो इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की हैं, जिन्हें गरूड़ (GARUDA) और जिप्पी (ZIPPY) नाम दिया गया है। यह दोनों की साइकिलें दिखने में शानदार और बजट फ्रेंडली है, जिसकी वज़ह से युवाओं के बीच इनका क्रैज तेजी से बढ़ रहा है।
कंपनी ने गरूड़ साइकिल की क़ीमत 31, 999 रुपए तय की है, जबकि जिप्पी इलेक्ट्रिक साइकिल आपको 33, 499 रुपए में मिल जाएगी। इन दोनों इलेक्ट्रिक साइकिलों की ऑनलाइन प्री-बुकिंग शुरू की जा चुकी है, जो 2 जुलाई से 11 जुलाई 2021 तक जारी रहेगी।
ग्राहकों को मिलेगी सुविधा
गरूड़ और जिप्पी इलेक्ट्रिक साइकिल का लुक दूसरी साइकिलों के मुकाबले काफ़ी बेहतरीन है, इसके साथ इलेक्ट्रिक साइकिल में ग्राहकों का काफ़ी सारी सुविधाएँ भी मिलेगी। अगर आप गरूड़ या जिप्पी को खरीदते हैं, तो आपको इसमें रिमुवेबल बैटरी, एलसीडी डिस्प्ले और पैडल सेंसर जैसे एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स मिलेंगे।
इस साइकिल का निर्माण भारतीय ज़रूरतों को ध्यान में रखकर किया गया है, वहीं इसके डिजाइन को भी भारतीयों की पसंद के अनुसार बनाया गया है। इन दोनों इलेक्ट्रिक साइकिलों में लिथियम-आयन बैटरी लगाई है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर तकरीबन 3 घंटे का समय लगता है।
इलेक्ट्रिक साइकिल्स को चार्ज करने के लिए आपको किसी ख़ास तरह के पावर प्लग की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि यह साइकिल किसी भी नॉर्मल पावर सॉकेट से आसानी से चार्ज हो जाती है। एक बाद फुल चार्ज होने के बाद इलेक्ट्रिक साइकिल 40 किलोमीटर तक की दूरी आसानी से तय कर सकती है, जो यातायात के लिए काफ़ी सुविधाजनक साबित हो सकता है।
ऑनलाइन करें इलेक्ट्रिक साइकिल की प्री-बुकिंग
इन इलेक्ट्रिक साइकिल्स को मोटर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से प्री-बुक किया जा सकता है, इसके साथ ही कंपनी द्वारा दिए गए फॉर्म को भी भरना होगा। गरूड़ और जिप्पी को सिर्फ़ 2, 999 रुपए की टोकन राशि देकर प्री-बुक किया जा सकता है, जिसके बाद कंपनी इसे आपके घर तक डिलीवर करने का काम करेगी।
10 पैसे प्रति किलोमीटर चलेगी साइकिल
प्री-बुकिंग का आखिरी तारीख 12 जुलाई 2021 है, जिसके बाद 15 अगस्त 2021 तक ग्राहकों को होम डिलीवरी के जरिए इलेक्ट्रिक साइकिल पार्सल की जाएंगी। कंपनी की दावा है कि इलेक्ट्रिक साइकिल्स को खरीदने के बाद ग्राहकों का भारी बचत होगी, क्योंकि इन्हें चलाने के लिए महज़ 10 पैसे प्रति किलोमीटर ख़र्च करने पड़ते हैं।