भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत की टीम ने 3 विकेट के अंतर से जीत हासिल की और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली।
भारतीय टीम की हार के बाद हार्दिक पांड्या पर भड़के फैंस
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। वह बल्लेबाजी में केवल 3 गेंद खेलकर शून्य पर आउट हो गए थे। वहीं, 4 ओवर की गेंदबाजी में भी उन्हें कोई विकेट नहीं मिल सका. इस खराब प्रदर्शन के बाद कुछ फैंस का मानना है कि उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर देना चाहिए।
भारतीय टीम के लिए दीपक चाहर ने 82 गेंदों में 69 रन की पारी खेली. ट्विटर पर उनकी इस पारी की तारीफ हो रही है. वहीं लोग भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ की भी तारीफ कर रहे हैं।
यहां देखें ट्रोल हुए हार्दिक पांड्या का ट्वीट