बिहार में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा के कारण सियासी पारा बढ़ा हुआ है. इस बीच पूर्व केंद्रीय मेंत्री और बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव (BJP MP Ram Kripal Yadav) ने कहा है कि आरजेडी में कोई लोकतांत्रिक व्यवस्था नहीं है. परिवार के लोग जो कहेंगे वही होगा. वहां पार्टी के कार्यकर्ताओं की भावना कम और परिवार की भावना ज्यादा चलती है. परिवार की जो भावना होगी वही संगठन में दिखेगा.
इसके साथ बीजेपी सांसद ने कहा कि तेजस्वी यादव को ही आगे कर आरजेडी ने पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था. उन्होंने कहा कि यह आरजेडी पार्टी और उस परिवार का निर्णय था, आगे भी ऐसा ही होगा.
जगदानंद सिंह के बयान पर दी ये राय
आरजेडी के बिहार अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बयान पर रामकृपाल यादव ने कहा कि ये आरजेडी के भीतर का मामला है. कोई भी संगठन और उसका नेता कोई भी निर्णय ले सकता है. ये उनका अंदरूनी मामला है. तेजस्वी यादव की नेतृत्व क्षमता पर रामकृपाल यादव ने कहा कि ये तो उनकी पार्टी ही तय करेगी. उनके नेता और कार्यकर्ता समझेंगे इस चीज को. इसके अलावा बीजेपी सांसद ने कहा कि हमारी (बीजेपी) लोकतांत्रिक पार्टी है जहां कोई भी निर्णय कार्यकर्ताओं के मत से होता है, लेकिन क्षेत्रीय पार्टियां कार्यकर्ताओं की राय से निर्णय नहीं लेती हैं, वहां सिर्फ शीर्ष नेतृत्व तय करता है.