टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ मंगलवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. भारत को सीरीज जीतने के लिए ये मैच हर हाल में जीतना था. इस निर्णायक मुकाबले को जीतकर भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज पर कब्जा करते हुए 2-0 से अजेय बढ़त बना ली. वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच शुक्रवार 23 जुलाई को कोलंबो में खेला जाएगा. वहीं, श्रीलंका इस मैच को जीतकर व्हाइट वॉश से बचना चाहेगी.
कोच द्रविड़ के साथ डिनर पर गए खिलाड़ी
श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया (Team India) मस्ती के मूड में नजर आ रही है. कोच राहुल द्रविड़ के साथ टीम इंडिया के खिलाड़ी डिनर पर और खूब इंजॉय किया. श्रीलंका दौरे के लिए बनाए गए टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है.
https://www.instagram.com/p/CRmNizvqfZ9/?utm_source=ig_web_copy_link
धवन ने शेयर की फोटो
इस फोटो में कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के साथ शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार और उनकी वाइफ नूपुर भी नजर आ रही हैं. शिखर धवन ने फोटो शेयर करते हुए इसे बेहतरीन शाम बताया है. अब भारत को तीसरा वनडे मैच शुक्रवार 23 जुलाई को कोलंबो में खेलना हैं.