बिहार के एकमात्र रेलवे स्टेशन ऐसा बनने जा रहा है जिसमें यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिल सकेंगी। बिहार के इस स्टेशन के पुनर्विकास के लिए कुल 173 करोड रुपए खर्च अनुमानित है। जिसका लक्ष्य यात्रियों को संरक्षा बेहतर अनुभव और विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करना है।
बीते दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा आयोजित बैठक में अपर महाप्रबंधक अशोक कुमार और पूर्व मध्य रेल के सभी विभागों के अध्यक्ष एवं रेल भूमि विकास प्राधिकरण के उच्च अधिकारी द्वारा की गई बैठक में इस योजना पर चर्चा किया गया कि कैसे स्टेशन पर यात्रियों को इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जाए।
इस योजना के तहत बिहार के गया जिले के रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय रूप देने के लिए ग्रीन बिल्डिंग का रूप पूरे स्टेशन को दिया जाएगा, जहां वेंटिलेशन आदि की पूरी व्यवस्था की जाएगी रेल यात्रियों के लिए आने और जाने के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार तथा निकासी द्वार बनाए बनाए जाएंगे।
सभी प्लेटफार्म के लिए स्वचालित सीढ़ी और लिफ्ट भी लगाए जाएंगे ताकि यात्रीगण आसानी से एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म आ जा सके। इसके अलावा खाने पीने के लिए कैफिटेरिया, वाशरूम, पीने के लिए शुद्ध पानी, एटीएम और इंटरनेट आदि की व्यवस्था शामिल है।