बिहार के गोपालगंज में राज्य का दूसरा आयुष अस्पताल (Ayush Hospital) खोला जाएगा। केंद्र सरकार ने इसके लिए 6.40 करोड़ रुपये गोपालगंज जिला प्रशासन को आवंटित भी कर दिए हैं। राज्य में एक आयुष अस्पताल पटना में चल रहा है। गोपालगंज के जनता दल यूनाइटेड सांसद डा. आलोक कुमार सुमन (JDU MP Dr. Alok Kumar Suman) ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की गोपालगंज को दी गई सौगात बताया है।
आयुष अस्पताल में एलोपैथ छोड़ आयुर्वेद (Ayurveda), होमियोपैथ (Homeopath), यूनानी (Unani), योगा (Yoga) आदि देशी चिकित्सा पद्धतियों से इलाज किया जाएगा। इसमें देशी पद्धतियों के प्रशिक्षित डाक्टरों व चिकित्साकर्मियों की टीम तैनात रहेगी।
गोपालगंज में बनेगा 50 बेड का आयुष अस्पताल
केंद्र सरकार का आयुष मंत्रालय गोपालगंज में 50 बेड का आयुष अस्पताल बना रहा है। इस इंटीग्रेटेड अस्पताल में आयुर्वेद, होम्योपैथ एवं योग सहित अन्य देशी चिकित्सा पद्धतियों से मरीजो का इलाज किया जाएगा। अस्पताल के लिए केंद्र सरकार ने 6.40 करोड़ का आवंटन कर दिया है। इसकी जानकारी देते हुए सासंद आलोक सुमन ने कहा कि अस्पताल के लिए गोपालगंज सदर प्रखंड के भीतभैरवा गांव के निकट मिशन के पास जमीन की मंजूरी की बाबत बिहार सरकार के पास प्रस्ताव भेजा जा चुका है। राज्य सरकार की मंजूरी मिलते ही अस्पताल निर्माण की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी।