बिहार में रियल इस्टेट का कारोबार धीरे धीरे बहुत तेज़ी से बढ़ता हुआ देखा जा सकता है। फलैट्स बनाने के लिए अनगिनत कंपनियाँ बिहार में मौजूद है जो अलग अलग ज़िले में अपना प्रोजेक्ट चला रही है। वैसे ही बिहार के पूर्णिया ज़िले की कंपनी पनोरमा ग्रूप अपने राज्य का पहला सुपर टेक्नॉलजी से लैस ई होम पनोरमा प्रोजेक्ट लॉंच किया है। जिसके निदेशक/प्रबंधक संजीव मिश्रा जी है उन्होंने प्रेस मीटिंग में बड़ा ऐलान किया है।
प्रेस मीत में उन्होंने बताया की बिहारवासियो को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैश घर का सपना अब साकार होगा, पनोरमा ग्रूप बिहार के पूर्णिया ज़िले में राज्य का पहला ऐसा प्रोजेक्ट बनाने जा रही है सुपर टेक्नॉलजी से लैश होगा, इस प्रोजेक्ट का नाम ई- होम पनोरमा प्रोजेक्ट रखा गया है। इस प्रोजेक्ट की ख़ासियत यह है की यहाँ घर ख़रीदने वालों को कुछ ख़ास सुविधाए मिलेंगी, जैसे डिजिटल होम, स्पेशल ग्रीन प्लांट, बगीचा, प्ले ग्राउंड, हेलिपैड, मल्टीप्लेक्स, वर्टिकल गार्डेन, एवं कई इलेक्ट्रोनिक उपकरणो से लैश होगा।
साथ साथ उन्होंने कहा की ई होम पनोरमा बिहार का पहला डिजिटल तकनीक से लैश घर होगा, जहां पर सभी चीजें पूरी तरह से आटोमैटिक रहेंगी। इस प्रोजेक्ट की सभी फ़्लैट बिजली के साथ साथ सोलर सिस्टम से भी से भी लैश रहेगा। इंट्रेंस गेट भी पूरी तरह आटोमैटिक होगा। फ़्लैट के अंदर की ख़ास ख़ासियत की बात की जाए तो जैसे हम बाथरूम में प्रवेश करने पर बल्ब जलाते है और निकलने वक्त स्विच ऑफ़ करना भूल जाते है। इस प्रकार हमारे घर का बिजली बिल भी बढ़ जाता है।
लेकिन इस फ़्लैट की ख़ासियत यह है अगर हम बाथरूम में प्रवेश करते है तो बल्ब अपने आप आन हो जाएगा, और हमारे निकलने के बाद बल्ब ऑटोमैटिक बंद हो जाएगा। सड़क की बात की जाए तो मुख्य सड़क 50, 40, 30, फिट की होगी। और रेट की बात की जाए तो ग्राहकों के लिए यहाँ 3400 रुपए प्रति स्कवायर फ़ीट की दर से मिलेगी। एक फ़्लैट की पूरी क़ीमत इस बात में निर्भर करता है की कितने स्कवायर फ़ीट में बनाया गया है।
इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन धनतेरस के अवसर पर किया जाना है, इसके लिए प्रोजेक्ट पर काम बहुत तेज़ी से किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट की और भी बहुत सारी ख़ासियतें है जिसमें मुख्यतः म्यूज़िक क्लब, फ़िट्नेस जीम, लाईब्रेरी, महिलाओं के लिए किट्टी पार्टी के अलग से सेप्रेट हाल, महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग अलग स्विमिंग पूल समेत और भी कई सुविधाए मौजूद रहेंगी। इस प्रोजेक्ट को पूर्णिया के ही बायपास रोड एन-एच-31 के किनारे (बैलोरी) में बनाया जाना है।