बिहारवासियो के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी सुबह सुबह आप सभी के लिए अच्छी खबर, बिहारवासियो के लिए NHAI ने बड़ा सौग़ात दिया है। NHAI के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की राज्य सरकार द्वारा ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित स्थानो को पहल करते हुए NHAI ने 215 योजनाओं को मंज़ूरी दे दी है। आपको बता दें की इन योजनाओं के तहत कई जगहों पर फूट ओवरब्रिज, अंदरपास, सर्विस लेन सड़क का निर्माण के साथ साथ कई सड़कों के संरचना में बदलाव का कार्य शामिल है।
इन जोजनाओ पर होने वाले खर्च की राशि तक़रीबन 1200 करोड़ रुपए बताया गया है। इन पैसों को कहाँ कैसे खर्च किया जाएगा आइए जाने है विस्तार से, बिहार के गोपालगंज से मुज़फ़्फ़रपुर जाने वाली एनएच- 28 सेक्शन में कांति थर्मल पावर स्टेशन पड़ता है उसके समीप फूट ओवरब्रिज, बंझुआला चौक की बात की जाए तो वहाँ क्लेवरलिफ़ इंटरचेंज, बैरागी बाज़ार, काली और पनसलवा के पास एक खूबसूरत अंडरपास का निर्माण होगा।
माँ छिन्नमस्तिका मंदिर, नरियार, खरिका चौक, देवापुर, बलथरी के पास सर्विस रोड का निर्माण होगा जिससे यात्रा में सुगमता आएगी। वही नेता चौक, चैंनपट्टी के समीप अंडरपास का निर्माण किया जाएगा। पटना ज़िले की बात की जाए तो करमलीचक में अंडरपास के साथ साथ इस बजट से मसौढी में शानदार फ़्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ साथ अभी मौजूद मुज़फ़्फ़रपुर से दरभंगा पूर्णिया रोड पर बख़री, गरहा चौक, संगमघाट, एवं मंझौली चौक पर खूबसूरत अंडरपास का निर्माण किया जाएगा।
सड़कों के संरचना में बदलाव की बात इस बजट में की गई है ये बदलाव पटना-गया-डोभी सड़क पर देखने को मिलेगा, सड़क सुरक्षा योजना के तहत इस सड़क में कुछ ज्यामितीय बदलाव किए जाएँगे और ये बदलाव पटना-गया-डोभी सड़क के बजौर और करमोनी मोड पर किया जाएगा। क्योंकि मौजूदा सड़क संरचना से इस सड़क पर दुर्घटनाओं में इज़ाफ़ा हुआ है, इसलिए सड़क सुरक्षा की द्रिस्टी से ये बदलाव का होना अत्यंत अवस्यक है।