बिहार में इन दिनो बालू के क़ीमत की बात की जाए तो वो आसमान छूता देखा जा रहा है। इसपर लगाम लगाने के लिए सरकार भी लगातार प्रयासरत है। इस महीने पुलिस मुख्यालय ने कार्यवाही करते हुए चार पुलिस पदाधिकारियों को पद से हटा दिया है। जिसमें पटना भोजपुर और औरंगाबाद के पुलिस पदाधिकारी के नाम शामिल है। यह पूरी कार्यवाही आर्थिक अपराध इकाई द्वारा तैयार रेकर्ड के आधार पर की गई है। आइए जानते है अब सरकार ने सभी ज़िलों के लिए बालू का खुदरा रेट कितना निर्धारित किया है।
फ़िलहाल राज्य में बालू मनमाने क़ीमत पर बीक रहा है। लेकिन इस मनमानी पर अंकुश लगते हुए सरकार ने पटना में बालू का अधिकतम क़ीमत 4000 रुपए प्रति 100 CFT तय किया है। अब परिवहन विभाग और ज़िले के ज़िलाधिकारी को तय करना है की भंडार स्थल एवं बालू के घाटों से प्रति किलोमीटर कितना भाड़ा आम नागरिकों को देना होगा। अन्य ज़िलों की बात की जाए तो अन्य सभी ज़िलों के लिए रेट 3900 रुपए प्रति 100 CFT तय किया गया है।
अब यहाँ भी यही नीति लागू होगी, सभी ज़िले के ज़िलाधिकारी और परिवहन विभाग को ही यह तय करना है की बालू के घाटो से या भंडार स्थलों से विभिन्न ज़िले में बालू पहुचाने पर कितना भाड़ा देना होगा। अगर आपको भी बालू की ख़रीद करनी है तो यह रेट आपके लिए भी लागू होता है। खान एवं भू-तत्व विभाग जल्द ही एक विज्ञापन प्रकाशित करेगा जिसमें यह साफ़ किया जाएगा की आपके ज़िले में मौजूदा बालू की क़ीमत या कितना स्टाक उपलब्ध इन सभी बाटो की जानकारी इस विज्ञापन में प्रकाशित की जाएगी।