apanabihar 3 1

भारत में आधार कार्ड से कई कार्य संपन्न किए जाते है, यह कार्ड डिजिटल इंडिया का वो हिस्सा बन चुका है जिसके बिना हमारा ना जाने कितने कार्य लम्बित हो जाए। चाहे वो कई प्रकार के सरकारी लाभ हो या सामाजिक लाभ हो या सब्सिडी से सम्बंधित कोई कार्य हो बिना आधार कार्ड के ये कार्य संपन्न नहि होते है। अब सबसे बड़ा समस्या तब उत्पन्न होता है जब हमारे आधार कार्ड से लिंक किया हुआ मोबाइल नम्बर गुम हो जाए या याद ना रहे की हमने कौन सा मोबाइल नम्बर से आधार कार्ड बनवाया था। आइए जानते है कैसे निपटे इन समस्याओं से।

आपको बता दें की अब बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर के भी आप अपना आधार ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है आइए जानते है पूरी जानकारी कुछ आसान स्टेप्स में। पहले स्टेप में हमें  UIDAI के ऑफीसियल वेब्सायट पर जाना है जिसका लिंक https://uidai.gov.in/ है। उसके बाद होम पेज पर जाकर माई आधार का ऑप्शन चुन लेना है। उसके बाद ORDER Adhar Reprint ऑप्शन को चुने।

Also read: मंगलवार को बदला सोने का भाव, जाने आपके शहर में क्या है रेट

उसके बाद अपना 12 अंको वाला आधार नम्बर दर्ज करके अगला सुरक्षा कोड भरे जिसे capcha code भी कहते है। यहाँ आपको दो ऑप्शन दिखेंगे दूसरा ऑप्शन “मेरा मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड नहि है” विकल्प को चुने, फिर अपना नया मोबाइल नम्बर दर्ज करें इस दौरान आपके नए नम्बर पर OTP भेजने का ऑप्शन आएगा, उसपर क्लिक करें, नियम एवं शर्तें वाले चेक बॉक्स को क्लिक करके, सबमिट बटन दबाए, इसके बाद आपके नए नम्बर पर otp आएगा।

अगले स्टेप में आपको आपके आधार कार्ड का फ़ोटो स्क्रीन पर दिखेगा, यहाँ पेमेंट का ऑप्शन चुने, पेमेंट पूरा होने के बाद आधार कार्ड का डिजिटल प्रारूप को डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा डाउनलोड करें, यहाँ SMS के ज़रिए SRN नम्बर जनेरेट हो जाएगा, फिर आपके रजिस्टर्ड अड्रेस्स पर आपका आधार कार्ड पोस्ट के माध्यम से पहुँच जाएगा।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.