समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर- दरभंगा रेलखण्ड पर नौवें दिन परिचालन शुरू कर दिया गया। बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में आई कमी के बाद सोमवार को बिहार संपर्क क्रांति को डाउन लाइन से निकाला गया। सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र ने बताया कि समस्तीपुर – मुक्तापुर स्टेशनों के मध्य पुल संख्या एक पर जलस्तर में आयी कमी को देखते हुए सोमवार की सुबह 08.15 बजे से सामान्य यातायात प्रारंभ कर दिया गया है।
यातायात सामान्य होने के कारण गाड़ी संख्या 03156 सीतामढ़ी-कोलकाता अपने निर्धारित मार्ग सीतामढ़ी – दरभंगा – समस्तीपुर होकर जायेगी तथा गाड़ी संख्या 05589/05590 समस्तीपुर-दरभंगा-समस्तीपुर का रददीकरण समाप्त कर दिया गया है।