शनिवार को घरेलू स्तर पर पेट्रोल की कीमतों में 30 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई जिससे राजधानी दिल्ली सहित देश के आधिकांश हिस्सो में इसकी कीमत नए स्तर पर पहुंच गई थी जबकि डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। गुरुवार को पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि के साथ नए रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया था और डीजल 15 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया था।

दिल्ली में शनिवार की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत 101.84 रुपये और मुंबई में 107.83 रुपये प्रति लीटर के पर पहुँच गई थी। इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन के अनुसार रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

देखें देश के प्रमुख शहरों में आज किस भाव पर बिक रहा पेट्रोल और डीजल… 

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर113.21103.15
अनूपपुर112.78101.05
रीवा112.42100.72
इंदौर110.2898.76
परभणी110.1398.14
जयपुर108.7199.02
मुंबई107.8397.45
हैदराबाद105.8397.96
बेंगलुरु105.2595.26
पटना103.9195.51
चेन्नई102.4994.39
कोलकाता102.0893.02
नई दिल्‍ली101.8489.87
गुरुग्राम99.4690.47
नोएडा99.0290.34
लखनऊ98.9290.26
आगरा98.6189.96
चंडीगढ़97.9389.5

स्रोत: IOC

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.