आज के इस आधुनिक समय जहां इंटरनेट ने भारत में क्रांति लाने का काम किया हैं. वही इंटरनेट की सुविधा ने हमारी काफी सारी जरूरतों को पूरा करते हुए हमारी काफी मुश्किलों को हल भी करने का काम किया हैं. इसी में से हैं ऑनलाइन कैब सर्विस. बता दे की आज भारत में कैब सर्विस ने काफी प्रगति की हैं. ओला, उबर जैसी कैब सर्विस कंपनी का आज भारत में एक बड़ा नाम बन चूका हैं, लेकिन कैब सर्विस देने में आज भी बिहार की किसी कंपनी का कोई बड़ा नाम नही हैं. वैसे में बिहार के सहरसा जिलें के एक व्यक्ति ने आज अपनी खुद की कैब सर्विस की कंपनी को खड़ा कर बिहार का नाम पुरे देश में आगे ले जा रहा हैं ।
इस तरह सुरु किया अपनी कंपनी आज लोगो को दे रहे है रोजगार बता दे की बिहार में अभी तक बाहरी कंपनियों का हीं दबदबा था और उनकी सेवा केवल शहर के लोग हीं ले पाते थे ऐसे में स्टेशन पर उतरने के बाद गांव जाने के जब गाडी नही होती थी तब लोगों के लिए यह संकट का सबब बन जाता था. वैसे में इस समस्या का समाधान बिहार के सहरसा जिलें के दिलखुश कुमार को नज़र आया जिन्होंने बिहार में ही अपनी खुद की कैब सर्विस की कंपनी आर्य गो कैब सर्विस को शुरू किया और आज लोगो रोजगार भी मुहैया करा रहे है जानकारी के अनुसार, इस समय दिलखुश की आर्य गो की सभी सेवा बिहार के तीन जिला दरभंगा, मधेपुरा, पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा और सुपौल में चल रही हैं. जानकारी के अनुसार, दिलखुश बताते हैं की जल्द ही वह अपनी कंपनी आर्य गो का विस्तार बिहार के अन्य जिलों जैसे मुजफ्फरपुर कटिहार भागलपुर के साथ उत्तराखंड में करने वालें हैं.
कंस्ट्रशन कंपनी में काम करने वाला लड़का खड़ा कर दी कंपनी बता दे की दिलखुश कुमार इसके पूर्व एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम किया करते थे, ल्रेकिन आज वह आर्य गो कैब कंपनी के मालिक हैं. जानकारी के अनुसार, दिलखुश कुमार के पिता प्राइवेट बस के चालक थे, लेकिन बिहार में ड्राइवरों को तनख्वाह नहीं मिलती जिसके चलते वे पलायन कर बड़े शहरों में काम के लिए गए. तब जाकर दिलखुश अक्टूबर, 2016 में अपनी कैब सर्विस कंपनी आर्य गो शुरू किया. यह कंपनी आज कई ड्राइवरों को काम देने का कार्य कर रही हैं ।