विदेशी बाजारों में तेजी के रुख और बरसात के मौसम की मांग बढ़ने के बीच स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में मंगलवार को सरसों, सोयाबीन, मूंगफली, सीपीओ सहित विभिन्न तेल-तिलहनों के भाव तेजी के रुझान के साथ बंद हुए। वहीं, आगरा, सलोनी, कोटा में सरसों तिलहन के दाम 7,650 रुपये से बढ़ाकर 7,800 रुपये क्विन्टल पर पहुंच गया है। अगर दालों की बात करें तो इंदौर के संयोगितागंज अनाज मंडी में मंगलवार को चना कांटा 75 रुपये, तुअर (अरहर) 100 रुपये और उड़द के भाव में 800 रुपये प्रति क्विंटल की कमी हुई। चना दाल 50 रुपये एवं तुअर की दाल 100 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती बिकी।
बाजार सूत्रों ने बताया कि शिकॉगो एक्सचेंज में सवा दो प्रतिशत और मलेशिया एक्सचेंज में तीन प्रतिशत की तेजी रही। विदेशी बाजारों में आई इस तेजी का स्थानीय कारोबार में तेल-तिलहनों के भाव पर अनुकूल असर हुआ और लगभग सभी तेल तिलहनों के भाव में सुधार आया। सरसों का अगर थोड़ा बहुत स्टॉक है तो वह किसानों के पास है। मंडियों में इसकी आवक कम है। इस कमी की वजह से आगरा, सलोनी, कोटा में सरसों तिलहन के दाम 7,650 रुपये से बढ़ाकर 7,800 रुपये क्विन्टल कर दिया गया है।
सहकारी संस्था नाफेड और हाफेड के पास भी इसका स्टॉक नहीं है। मांग होने के बीच मूंगफली तेल-तिलहनों के भाव सुधार दर्शाते बंद हुए, जबकि स्थानीय खपत की मांग होने से बिनौला, सोयाबीन तेल तिलहन में भी सुधार आया। विदेशी बाजारों की तेजी को देखते हुए सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतें भी सुधार के साथ बंद हुईं।
बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
- सरसों तिलहन – 7,455 – 7,505 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।
- मूंगफली दाना – 5,645 – 5,790 रुपये।
- मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,900 रुपये।
- मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,140 – 2,270 रुपये प्रति टिन।
- सरसों तेल दादरी- 14,700 रुपये प्रति क्विंटल।
- सरसों पक्की घानी- 2,405 -2,455 रुपये प्रति टिन।
- सरसों कच्ची घानी- 2,505 – 2,615 रुपये प्रति टिन।
- तिल तेल मिल डिलिवरी – 15,000 – 17,500 रुपये।
- सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,300 रुपये।
- सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,000 रुपये।
- सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,980 रुपये।
- सीपीओ एक्स-कांडला- 10,570 रुपये।
- बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,400 रुपये।
- पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,500 रुपये।
- पामोलिन एक्स- कांडला- 11,400 (बिना जीएसटी के)
- सोयाबीन दाना 7,825 – 7,875, सोयाबीन लूज 7,720 – 7,820 रुपये
- मक्का खल (सरिस्का) 3,800 रुपये